रिजवी समिति द्वारा लैब टेक्नीशियन संवर्ग का ग्रेड पे रुपए 2800 से रुपए 4200 करने की संस्तुति कर दी थी।
यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से इप्सेफ द्वारा संचालित आगामी पहली जुलाई को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर कर्तव्य दिवस के रूप में मनाए जाने पर विमर्श हुआ।
सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि करोना योद्धा के रूप में लैब टेक्नीशियन का योगदान अति महत्वपूर्ण है। लेकिन वर्तमान समय में सबसे ज्यादा एलटी संवर्ग ही उपेक्षित है।यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि वर्ष 2014 में रिजवी समिति द्वारा लैब टेक्नीशियन संवर्ग का ग्रेड पे रुपए 2800 से रुपए 4200 करने की संस्तुति कर दी थी।लेकिन आज तक रिज़वी कमेटी की सिफारिशें लागू नही की गई हैं।
वर्तमान में वेतन आयोग की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को संदर्भित है। इन सिफारिशों में उत्तर प्रदेश में लैब टेक्नीशियन के पद का ग्रेड वेतन 4200 अनुमन्य करने एवं बी o एस o सी o के साथ लैब तकनीशियन में डिप्लोमा की अहर्ता निर्धारित करने की संस्तुति की गई थी।प्रोन्नति के अवसर का भी उल्लेख था।
प्रवक्ता सुनील कुमार के मुताबिक एसोसिएशन मुख्यमंत्री से आग्रह करता है कि लैब टेक्नीशियन के संवर्ग की वेतन आयोग की रिपोर्ट को कैबिनेट से पास कराकर कोविड-19 वैश्विक महामारी में अति जोखिमपूर्ण कार्य के दृष्टिगत लैब टेक्नीशियन संवर्ग को ग्रेड पे रुपए 4200 के समान मेट्रिक्स कराने का शासनादेश जारी करने का कष्ट करें। ताकि संवर्ग के सदस्य पूरे मनयोग से अपनी सेवाएं देकर सरकार के लक्ष्य कोविड-19 को समाप्त करने में सफल हो । बैठक में मुख्य रूप से कमल श्रीवास्तव, रमेश यादव, डीसी राव,राजेश चौधरी, संतोष जौहरी, अमित शुक्ला, महेश प्रसाद, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, एस ए मुगनी मौजद रहे।