Whats New

संगरोध अवकाश (Quarantine leave)

संगरोध अवकाश (Quarantine leave)

सहायक नियम 202 के अनुसार सरकारी कर्मचारी को संगरोध अवकाश (Quarantine leave) प्रदान किया जा सकता है और संगरोध अवकाश को आकस्मिक नहीं माना जाता। संगरोध अवकाश का तात्पर्य ऐसे अवकाश से है, जो संक्रामक रोग के कारण कर्मचारी को प्रदान किया जाता है। संगरोध अवकाश (Quarantine leave) एक प्रकार से आकस्मिक अवकाश है, क्योंकि इसको आवश्यकता अचानक पड़ती है। संगरोध अवकाश (Quarantine leave) निम्नलिखित कारणों से स्वीकार किया जा सकता है।
(i) जब कर्मचारी कहीं बाहर गया हो और उसे कार्य पर वापस आते समय मार्ग में प्लेग शिविर में रोक लिया जाय, या
(ii) सम्बन्धित सरकारी कर्मचारी के परिवार या घर में संक्रामक रोग हो जाने के कारण कार्यालय से उसे अनुपस्थित रहने का आदेश दिया जाय।

संगरोध अवकाश (Quarantine leave) के आधार

चिकित्सा या स्वास्थ्य अधिकारी के प्रमाण-पत्र के आधार पर संगरोध अवकाश (Quarantine leave) निम्नलिखित अवधि के लिए स्वीकृत किया जा सकता है:-

  • प्लेग शिविर में रोके जाने की वास्तविक अवधि के लिए, या
  • ऐसी अधिकतम अवधि के लिए,जो 21 दिन से अधिक न हो या विशेष परिस्थितियों में 30 दिन से अधिक न हो।

सरकारी कर्मचारी के परिवार अथवा घर में संक्रामक रोग होने के कारण ऐसे जिस अवधि के लिए कार्यालय में उपस्थित होने से मन किया जाता है,उसका विवरण निम्न प्रकार है।

रोग का नामजब रोगी को हटाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है अथवा उसका देहांत हो जाता है या जब सरकारी कर्मचारी स्वयं रोगी को छोड़ देता है(अर्थात जब संक्रमण का स्त्रोत (source of infection) समाप्त हो जाता है।जब रोगी का घर पर उपचार किया जाता है (अर्थात जा सरकारी कर्मचारी को लगातार संक्रमण का खतरा रहता है तथा जब स्तंभ 2 में दी हुई कोई भी घटना नही घटती)
1चेचक (small pox)अपवर्जन (exclusion) की अवधि बीमारी के आरंभ होने की तिथि से लेकर उस समय तक होगी जब तक कि उपरलिखित घटनाओं में से कोई एक या दूसरी नही घट जाती तथा उसके अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी के मत से संतोषजनक टीका लगने एतव दोबारा टीका लगने के पश्चात (क) 16 दिन,या (ख) 7 दिन।अपवर्जन की अवधि रोगी की बीमारी की पूरी अवधि से लेकर रोगी के शरीर से अन्तिम पपड़ी
निकल जाने के पश्चात् 16 दिन तक तथा जब उसके सम्पर्क में आने वालों को स्वास्थ्य अधिकारी के मत से सन्तोषजनक टीका लगवा
दिया गया हो तथा पुनः टीका लगवा दिया गया हो।
2स्कारलेट ज्वर (Scarlet fever)अपवर्जन की अवधि बीमारी आरम्भ होने की तिथि स्व लेकर उस समय तक होगी जब तक कि उपरिलिखित घटनाओं में से कोई एक या दूसरी नही घट जाती तथा उनके अतिरिक 14 दिन और।अपवर्जन अवधि रोगी की बीमारी के पूरे समय से लेकर सभी असाधारण मतों के निकलने की
समाप्ति के पश्चात् 14 दिन तक।
3हैजा (Cholera)अपवर्जन की अवधि बीमारी के आरंभ होने की तिथि से लेकर का समय तक होगी जा तक कि उपरिलिखित घटनाओं में से वकः या दूसरी नही घट जाती तथा उसके अतिरिक्त 5 दिन और इसी बीच में निरोधात्मक टीका लगवा देना चाहिए।अपवर्जन की अवधि रोगी की बीमारी के पूरे समय से लेकर उसके स्वस्थ घोषित किये जाने के पश्चात् 5 दिन तक और इसी बीच में निरोधात्मक टीका लगवा देना चाहिए।
4सेरीब्रोस्प-
इनल
मेनिनजाइटिस (Cerebrospinal Meningitis)
अपवर्जन की अवधि बीमारी के आरम्भ होने की तिथि से लेकर उस समय तक होगी जब तक की उपरिलिखित घटनाओं में से कोई एक या दूसरी नहीं घट जाती तथा उसके अतिरिक्त एक सप्ताह और अथवा जब तक कि गले की झिलिल्याँ निगेटिव रहें, यदि वे संक्रामक पाई गई हो।अपवर्जन की अवधि रोगी की बीमारी के पूरे समय के लिये होगी तथा उसके स्वस्थ और अच्छे घोषित करने के पश्चात्‌ एक सप्ताह और।
5डिप्थीरिया (Diptheria)अपवर्जन की अवधि बीमारी के आरम्भ होने की तिथि से लेकर उस समय तक होगी, जब तक कि उपरिलिखित घटनाओं में से कोई एक या दूसरी नहीं घट जाती तथा उसके पश्चात्‌ 10 दिन।अपवर्जन की अवधि रोगी की बीमारी के पूरे समय के लिए होगी तथा रोगी के स्वस्थ घोषित किये जाने के 10 दिन बाद तक।
6इन्‍्टेरिक ज्वर (Enteric Fever)अपवर्जन की अवधि बीमारी आरम्भ होने की तिथि से लेकर उस समय तक होगी जब तक कि उपरिलिखत घटनाओं में से कोई एक या दूसरी नहीं घट जाती तथा उसके बाद 12 दिन और इसी बीच में निरोधात्मक टीका लगवा देना चाहिए।अपवर्जन की अवधि रोगी की बीमारी के पूरे समय से लेकर उसके स्वस्थ घोषित किये जाने के पश्चात्‌ 14 दिन और उसके सम्पर्क में आनेवालों को इसी बीच में निरोधात्मक टीका लगवा देना
चाहिए।

इस मामले में संगरोधावकाश (Quarantine Leave) उन्हीं सरकारी कर्मचारियों को देय है, जिन्हें अपनी सरकारी कर्त्तव्य पालन में उसके खाने-पीने के समान पर हाथ लगाना पड़े।

7प्लेग(Plague)अपवर्जन की अवधि बीमारी के आरम्भ होने की तिथि से लेकर उस समय तक होगी, जब तक कि उपरलिखित घटनाओं में से कोई एक या दूसरी नहीं घट जाती तथा उसके पश्चात्‌ 10 दिन और। इसी बीच में निरोधात्मक टीका लगवा देना चाहिए।अपवर्जन की अवधि रोगी की बीमारी के पूरे समय के लिए होगी। जब तक कि वह स्वस्थ नहीं घोषित कर दिया जाता। इसी बीच में निरोधात्मक टीका लगवा
देना चाहिए।
8टाइफस(Typhus)अपवर्जन की अवधि बीमारी के आरंभ होने की तिथि से लेकर उस समय तक होगी,जब तक कि उपरिलिखित घटनाओं में से कोई एक या दूसरी नही घट जाती तथा उसके पश्चात 21 दिन और। इस बीच में सफाई पूर्ण रूप से करा देना चाहिए।अपवर्जन की अवधि रोगी की बीमारी के पूरे समय से लेकर उसके स्वस्थ होने के पश्चात 21 दिन और।

ALSO READ :आकस्मिक अवकाश से सम्बन्धित नियम एवं उसके प्रदान करने के कारण