Whats New

How to Download Salary Slip for UP Government Employees and Pensioners Online .

How to Download Salary Slip for UP Government Employees and Pensioners Online

कोषवानी पोर्टल से एक क्लिक पर पाएं उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए वेतन पर्ची कैसे निकालें ।

Salary Slip for UP Government Employees and Pensioners available in a single click.

Download Online Salary Slip at Koshvani Portal–उत्तर प्रदेश के समस्त राजकीय विभागों में कार्यरत  कर्मचारियों को उनकी हर माह की वेतन पर्ची (Salary Slip ) मासिक वेतन पर्ची घर बैठे बिठाए सिर्फ 1 क्लिक पर प्राप्त करने हेतु  उत्तर प्रदेश सरकार की कोषवानी (Koshwani) पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं  कोषवानी (Koshwani) पोर्टल की मदद से अब कर्मचारी और पेंशनर अपने प्रत्येक माह के वेतन व पेंशन का विवरण प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप अपने वेतन व पेंशन का वार्षिक ब्यौरा भी प्राप्त कर सकते है। 

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से एक क्लिक पर पाएं अपनी सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) संबंधित जानकारी से अवगत कराने जा रहे है। अतः कोषवानी पोर्टल से एक क्लिक पर पाएं उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए वेतन पर्ची

Salary Slip for UP Government Employees and Pensioners available in a single click through Koshwani Portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेंगी । इसके लिए आप  इस लेख को अंत तक पढ़े।

1. UP Government Employees/Pensioner Salary/Pension Slip Download

1.1उत्तर प्रदेश राज्य सरकार कर्मचारी/पेंशनर वेतन/पेंशन पर्ची 2023

 उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए कोषवानी पोर्टल (Koshvani Portal)  को बनाया गया है। कोषवानी पोर्टल(Koshvani Portal) की मदद से सभी कर्मचारी/पेंशनर अब मासिक रूप में मिलने वाले वेतन अथवा पेंशन का विवरण ऑनलाइन माध्यम से सिर्फ़ 1 क्लिक पर घर बैठे प्राप्त कर सकते है। इस ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों व पेंशनरों को कहीं पंजीकरण भी नही करना होता है और न ही ईमेल ईडी की आवश्यकता होती है। ।

केवल विभाग में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से ही उतार प्रदेश के समस्त कर्मचारी/पेंशनर अपनी मासिक व वार्षिक वेतन पर्ची / पेंशन पर्ची को डाउनलोड कर सकते है। है।

कोषवाणी पोर्टल क्या है ?

कोषवाणी वेबसाइट का निर्माण सरकारी वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है | यह वेबसाइट उत्तर प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय सूचना केंद्र और वित्त विभाग के सहयोग से विकसित की गई है । कोषवानी (Koshvani) वेबसाइट विभागों  के वित्त नियंत्रकों तथा आम जनता की मदद के लिए बनाई गयी है ।

कोषवाणी IFMS पोर्टल में कर्मचारियों के द्वारा कितना कार्य सम्पन्न किया गया है यह सभी विवरण भी अब पोर्टल में डेटा की तरह उपलब्ध रहेगा। साथ ही कर्मचारी के द्वारा कितनी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा रहा है वह सभी विवरण भी पोर्टल में मौजूद रहेगा। यह कर्मचारियों के विवरण से संबंधी सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल है।

कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल पर कर्मचारी रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे।

उत्तर प्रदेश कर्मचारी सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को पहले अपना पंजीकरण होगा। पंजीकरण करने के लिए उन्हें नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • कोषवाणी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने हेतु सम्बन्धित कर्मचारी व्यक्ति को सर्वप्रथम अपने संबंधित कार्यालय या खाता कार्यालय(Account Office ) में जाकर अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत कराना होगा ।
  • इसके बाद डीडीओ (D D O ) अधिकारी के माध्यम से आपका नंबर ऑनलाइन कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल पर पंजीकृत किया जायेगा चूँकि वेतन पर्ची देखने के लिए कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल में ऑनलाइन मोबाइल नंबर के पंजीकरण की सुविधा अभी फिलहाल में नहीं है।
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर होते ही आप कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते है।
  • कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल पर किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके पंजीकृत कराये गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी (One Time Password ) संख्या प्राप्त होगी । यह (OTP) ओटीपी संख्या सत्यापित करने के बाद ही आप कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लाभ मिल सकते है।

How to Download Salary Slip for UP Government Employees and Pensioners available in a single click.

मोबाइल फोन पर कैसे होगी डाउनलोड वेतन पर्ची (Salary Slip ) पढ़ें

  1. वेतन पर्ची (Salary Slip ) डाउनलोड करने के लिए सभी कर्मचारियों को koshvani.up.nic.in वेबसाइट में जाना होगा
  2. यहाँ आपको सबसे नीचे की तरफ Employee Salary Detail के विकल्प का चयन करना है।
Mobile View of Koshvani Portal Homepage

3 . नीचे दिए चित्र अनुसार अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको (Koshvani) पोर्टल पर पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर Enter Mobile Number के सामने बने बॉक्स में प्रविष्टि करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।

4 . इसके बाद कोषवाणी पंजीकृत मोबाइल में प्राप्त ओटीपी( OTP ) संख्या को Enter OTP के आगे बॉक्स में दर्ज करके स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड संख्या (जैसे नीचे दिए चित्र में 6 +1 =7 को बॉक्स में दर्ज करके उसके नीचे SHOW DATA के ऑप्शन पर क्लिक कर दें । 

download up salary slip step 3 and 4
download up salary slip step 3 and 4

5. अब आपके स्क्रीन पर वेतन पर्ची (Salary Slip ) विवरण से संबंधी सभी डेटा नीचे चित्रानुसार प्रदर्शित होगा।

up salary slip download step 5
up salary slip download step 5
WATCH VIDEO OF How to Download Salary Slip for UP Government Employees and Pensioners Online

How to Download Salary Slip for UP Government Pensioners slip

कोषवानी पोर्टल से उत्तर प्रदेश सरकार के पेंशनरों के लिए पेंशन पर्ची कैसे निकालें

कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल पर कर्मचारी रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे ?

  1. कोषवाणी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने हेतु सम्बन्धित पेंशनर को सर्वप्रथम अपने संबंधित कोषागार (Treasury Office ) जहाँ से पेंशन मिल रही है में जाकर अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत कराना होगा ।
  2. पेंशन पर्ची ( Pension Slip ) डाउनलोड करने के लिए सभी पेंशनरों को koshvani.up.nic.in  वेबसाइट पर ही जाना होगा ।
  3. नीचे दिए चित्रानुसार कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल के होम पेज नीचे स्क्रॉल करने पर Pensioner’s Corner का सेक्शन दिखाई देगा ।
  4. पेंशनर सेक्शन में आपको Pension Payment Details के विकल्प पर क्लिक करना है।
how to dowload pensioner slip in up
  • अब सम्बंधित पेंशनर को खुलने नए पेज पर Pensioner’s Treasury ( कोषागार जिसमें पेंशन आ रही है) , Enter Account Number ( बैंक खाता जिसमें पेंशन प्राप्त हो रही है) को दर्ज करके स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड संख्या को दर्ज करके शो डाटा ( SHOW DATA ) के विकल्प बॉक्स पर क्लिक करें।
How to Download Salary Slip for UP Government Pensioners slip
  • अब नीचे दिए चित्रानुसार पेंशनर के सामने महीनेवार पेंशन भुगतान डिटेल्स के सभी विवरण स्क्रीन पर खुल जायेगा ।
कोषवाणी (Koshvani) से पेंशन स्लिप कैसे निकालें

इस तरह से उत्तर प्रदेश के पेंशनर कोषवाणी (Koshvani) पोर्टल पर महीनेवार पेंशन भुगतान विवरण देख सकते है।