पदोन्नति के अंतर्गत वेतन निर्धारण के लिए तिथि के विकल्प के नियम जान लीजिए। नियुक्ति प्रोन्नति या वित्तीय स्तरोन्नयन प्रदान किए जाने की तारीख के अनुरूप संशोधित वेतन संरचना में वेतन वृद्धि की दो तिथियां निर्धारित की गई ऐसे कर्मचारी जिन्हें 2 जनवरी और 1 जुलाई के बीच (दोनों दिवसों सहित) की अवधि में नियुक्ति या प्रोन्नति या एसीपी के अंतर्गत वित्तीय स्तरोन्नयन प्राप्त हुआ है को अगली वेतन वृद्धि एक जनवरी को दी जाएगी और इसके बाद से यह वेतन वृद्धि 1 वर्ष के बाद वार्षिक आधार पर दे होगी एवं ऐसे कर्मचारी जिन्हें 2 जुलाई और 1 जनवरी के बीच (दोनों दिवसों सहित) की अवधि में नियुक्ति व पदोन्नति या एसीपी के अंतर्गत वित्तीय स्तरोन्नयन दिया गया है को अगली वेतन वृद्धि एक जुलाई को दी जाएगी और इसके बाद से यह वेतन वृद्धि 1 वर्ष के बाद वार्षिक आधार पर होगी।