कर्मचारी के लिए खास होता है eHRMS कोड। जानिए क्यों?
प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों का मानव संसाधन प्रबंधन ऑनलाइन करने के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने एक मानव संपदा (ehrms.nic.in) नाम से पोर्टल बनाया है। इसमें सभी कर्मचारियों के अवकाश प्रबंधन से लेकर स्थानांतरण एवं सर्विस बुक के रख-रखाव सहित कई सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। इस वेब पोर्टल पर सभी विभागों को अपने यहां के कर्मियों व अफसरों का विवरण दर्ज किया गया है। इससे कर्मियों के रिकॉर्ड रखने में आसानी है।इसके साथ ही इसके द्वारा स्थानांतरणों में धांधली एवं अनियमितता पर रोक लगेगी।इसके प्रयोग से ऑनलाइन ACR के द्वारा भ्रस्टाचार पर रोक लगेगी । इसमें अवकाश लेने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का पूरा प्रबंधन इसी पोर्टल से होगा।
इन सब चीज़ों को जाने और देखने के लिए कर्मचारी को अपनी मानव सम्पदा ID /eHRMS कोड /e सर्विस बुक id / employee ID /Code पता होना चाहिए। यह पोस्ट उन कर्मचारियों के लिए है जिनको अपनी मानव सम्पदा ID /e सर्विस बुक id /employee ID/Code पता नही है। इसके लिए सर्वप्रथम आपको राज्य की ehrms वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने हेतु सबसे पहले कर्मचारी को मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.in पर जाना होगा। जोकि नीचे दिखाए गए चित्र जैसा खुलेगा ।
खुले हुए वेबपेज पर Search Hrms Code पर क्लिक करें।अब आपके सामने नीचे सिखाये चित्र के जैसे पेज होगा जिसमें अपने ehrms कोड का पता लगाने के 2 विकल्प हैं। पहला मोबाइल नंबर के द्वारा और दूसरा अपने तैनाती के स्थान के आधार पर।
तैनाती के स्थान के आधार पर अपनी ehrms id जाने के लिए दिए गए विकल्पों में से सावधानी पूर्वक अपना विभाग,निदेशालय,तैनाती का जनपद,रिपोर्टिंग अफसर,अपना कार्यालय की प्रविष्टि करते हुए अपना ehrms कोड देखा जा सकता है। अब अपना ehrms कोड को किसी डायरी अथवा कॉपी पर भविष्य हेतु नोट करके रख लें।
ALSO READ-
- मानव सम्पदा / eHRMS / E-सर्विस बुक को देखने के लिए PASSWORD कैसे पता करें।
- HOW TO SELF DOWNLOAD / VIEW E-SERVICEBOOK, (FULL PROCEDURE). अपनी e-सर्विस बुक ऑनलाइन स्वयं कैसे डाउनलोड / देखें।
- How to Apply for Online Leave in Ehrms/Manav Sampda (EHRMS / मानव सम्पदा पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन अवकाश (Online Leave).