लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल से भेंट की। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल ने आश्वासन दिया कि लॉकडाउन समाप्त होने पर वे दोबारा समीक्षात्मक बैठक करेंगे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि कोरोना-19 महामारी में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड बॉय और सफाई व अन्य तकनीकी कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा एवं तन्मयता से मरीजों की सेवा की। जिसके कारण भारी संख्या में लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। अध्यक्ष वीपी मिश्र ने सार्थक दृष्टिकोण अपनाने पर अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। महासचिव शशि कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष अतुल मिश्र मौजूद थे।
केंद्र की तर्ज पर कर्मियों को ड्यूटी के लिए बुलाएं ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी को ई-मेल पर एक पत्र भेजकर प्रदेश के कर्मचारियों से केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य लिए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति शुरू है। जबकि केंद्र ने अधिकतम 20 कर्मचारियों ड्यूटी पर एक साथ रहने को कहा है ।