लखनऊ– आज दिनाँक 23 मई 2020 को अपर मुख्य सचिव ,गृह व सूचना, अवनीश अवस्थी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिए हैं कि एन-95 मास्क एवं पीपीई किट को दोबारा इस्तेमाल किए जाने की संभावनाएं तलाशी जाएं, यदि किसी संस्थान द्वारा कोई तकनीक विकसित की गई है तो उसका अध्ययन करते हुए जरूरी कदम उठाया जाए। साथ ही श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि अस्पतालों में जनरल ओपीडी सेवाओं को छोड़कर, संक्रमण से सुरक्षा सम्बंधी सभी उपाय लागू करते हुए इमरजेंसी सेवाओं का संचालन तथा आवश्यक ऑपरेशन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पूर्व में भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जनरल ओपीडी न चालू किये जाने के निर्देश दिए थे।
इस संबंध में पूर्व में मुख्यमंत्री जी की संबंधित पोस्ट पढ़ने हेतु यहाँ क्लिक करें।