त्योहारों से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पेंशनर्स बड़ी खुशखबरी दी है। उत्तर प्रदेश वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के आधार पर पेंशन व पारिवारिक पेंशन का लाभ ले रहे करीब छह हजार पेंशनर्स को महंगाई राहत (डीआर) की चार किस्तें देने का निर्णय किया गया है। इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।
पेंशन लेने वालों को महंगाई राहत की 4 क़िस्त मिलेंगी
डीआर की घोषित तारीख से महंगाई राहत का एरियर भी मिलेगा। सभी पेंसनर्स को एक जुलाई 2018 से महंगाई राहत दिए जाने की स्वीकृति दी गई है।
अपर मुख्य सचिव, वित्त एस. राधा चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डीआर का लाभ उन पेंशनर्स को मिलेगा, जिनकी पेंशन व पारिवारिक पेंशन का पुनरीक्षण उत्तर प्रदेश वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों के तहत नहीं हुआ है और न ही होना है। इन सभी को एक जुलाई 2018 से महंगाई राहत दिए जाने का निर्णय किया गया है।
एक जुलाई 2018 से 148 फीसद, एक जनवरी 2019 से 154 फीसद, एक जुलाई 2019 से 164 फीसद तथा एक जुलाई 2021 से 189 फीसद की दर से महंगाई राहत का लाभ दिया जाएगा। एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक महंगाई राहत की दर 164 फीसद ही रहेगी।
wp-1633107400540