केंद्रीय कर्मचारियों को जब से बोनस की घोषणा हुई है तब से उत्तर प्रदेश के 14.2 लाख राज्य कर्मचारी भी बोनस की बाट जोह रहे हैं लेकिन अब लगता है कर्मचारियों को इसके लिए दीवाली तक का इंतज़ार करना होगा क्योंकि शासन स्तर पर कल तक कोई फैसला नही हो सका था । शुक्रवार सचिवालय का दशहरा से पहले अंतिम कार्य का दिन था और तब तक बोनस के लिए कोई फैसला नही हो पाया । जानकारों की माने तो जैसे ही मुख्यमंत्री इसपर अपनी सहमति देंगे वित्त विभाग आदेश जारी कर देगा।
बताते चले कि प्रदेश में बोनस का लाभ प्रदेश सरकार के करीब 8 लाख कर्मचारियों एवं 5 लाख शिक्षकों के साथ 1 लाख शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी मिलता है। एक अनुमान के मुताबिक अगर सरकार कर्मचारियों को बोनस देती है तो खजाने पर करीब 4000 करोड़ रुपये का भार पड़ने का अनुमान है।परंपरा रही है कि हर बार केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस की घोषणा होने के बाद ही राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को बोनस की घोषणा करती आई है। इस बार भी यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से घोषणा दीवाली से पहले होगी पर दशहरा से पहले नही।
पिछले वर्ष भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बोनस दिया था। 75 फीसदी धनराशि कर्मचारियों के जीपीएफ में डाला गया था जबकि 25 फीसदी नकद भुगतान किया गया था। बोनस दिए जाने पर सरकार के खजाने पर पिछली साल करीब 966 करोड़ रुपये का भार पड़ा था। बोनस का लाभ राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों के कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगियों को दिया जाता है।
दिवाली पर ही बोनस की संभावना
अंदरखाने वित्त विभाग के जानकारों की माने तो अभी हाल में ही राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों को 10 हज़ार रुपए त्योहारी अग्रिम और अवकाश यात्रा सुविधा (LTC) की घोषणा हो चुकी है। सरकार अक्टूबर माह की आमदनी और अपने आर्थिक संसाधनों का आकलन कर बोनस के भुगतान की घोषणा कर सकती है। कुछ दिन पहले सूबे के वित्त मंत्री पहले ही बोल चुके हैं कि कि यदि कोई चीज परंपरागत तरीके से चलती आ रही है और कर्मचारियों को परंपरागत तौर पर पर जो भी लाभ मिलता आ रहा है तो उसमें सरकार कटौती नहीं करेगी।
उन्होंने कहा यह तो स्पष्ट है कि कोरोना आपदा के चलते और लॉकडाउन के कारण इस वित्तीय वर्ष के शुरुआत के चार महीनों में प्रदेश की राजस्व वसूली को झटका लगा था, लेकिन साथ ही अगस्त और सितंबर में राजस्व वसूली पिछले वर्ष के इन दो माह की तुलना में बढ़ी है।
केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस की घोषणा
READ ALSO : त्योहारों पर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों को भी अग्रिम (Advance) और बोनस (Bonus) देने की तैयारी
CLICK HERE OR ON ICON TO FOLLOW FOR FAST UPDATE AND NEWS