उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है ऐसे सभी कर्मचारी जो कि संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं जिनमें वृद्ध कर्मचारी, गर्भवती कर्मचारी और ऐसे कर्मचारी जो कि निरंतर चिकित्सीय पर्यवेक्षण में हैं । और इसके अलावा गंभीर रोगों से ग्रसित जिनमें दमा, मधुमेह, हृदय रोग , कैंसर और किडनी रोग वाले मरीजों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाए । उन्हें प्राय जनता के साथ सीधे संपर्क की आवश्यकता वाले किसी भी पूर्ण फ्रंटलाइन कार्य में संपर्क में नहीं आने देना चाहिए और जहां तक संभव हो ऐसे कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा प्रदान की जाए।