कर्मचारी अपने मानव सम्पदा फॉर्म / eHRMS / e-सर्विस बुक को देखने के लिए PASSWORD कैसे पता करें। FROM WHERE A EMPLOYEE GOT EHRMS / E-SERVICEBOOK PASSWORD.
कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि अधिकतर को अपना पासवर्ड नही पता होता। इस लेख में आपको बताएंगे के किस तरह से कर्मचारी को अपना पासवर्ड पता लगेगा या RESET होगा।
जो कर्मी पहली बार अपना मानव सम्पदा पोर्टल/ Ehrms / e-service book पोर्टल खोल रहे हैं उनका Default पासवर्ड संबंधित कर्मी के पहले नाम (FIRST NAME) के तीन अक्षर कैपिटल में एवं जन्म का वर्ष होगा। उदाहरण के लिए कर्मी श्यामनारायण (SHYAMNARAYAN) की जन्म की तिथि 23 जून 1965 है तो उसका DEFAULT पासवर्ड होगा SHY1965
IF DEFAULT PASSWORD NOT WORKING ?
पर अगर DEFAULT पासवर्ड काम नही कर रहा तो इसके लिए पासवर्ड को RESET करने की जरूरत होगी।
STEP 1
सबसे पहले कर्मचारी को मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.in पर जाना होगा।जोकि नीचे दिखाए गए चित्र जैसा खुलेगा । इसमे ऊपर दायीं ओर eHRMS Login पर क्लिक करें।
STEP 2
चूंकि संबंधित कर्मचारी को अपना पासवर्ड नही पता अतः Forgot Password के बटन को क्लिक करना है। Forgot Password के बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए चित्र जैसा पेज खुलेगा ।
STEP 3
इसमे कर्मचारी User Department के सामने क्लिक कर अपना विभाग चुन लें एवं User Id के सामने वाले कॉलम में अपनी ehrms id/ मानव सम्पदा id डाल दें।
STEP 4
अब कर्मचारी को नीचे दिए गए 2 विकल्पों में से नए पासवर्ड के अनुरोध के लिए चुनाव करना है यानी कि नया पासवर्ड कर्मचारी अपनी ई मेल पर मंगाना चाहता है या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा । चुनाव करने के लिए Via Email या Via SMS के सामने टिक का निशान (√) लगाएं।
√ लगाते ही एक pop up मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देखा जिसमें आगे बढ़ने के लिए OK का चयन करें अथवा Cancel का चयन करें।
OK पर क्लिक करते ही दूसरा pop up मैसेज दिखाई देगा की नया पासवर्ड कर्मचारी के मानव सम्पदा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है सूचित करेगा।
चंद पलों में संबंधित कर्मचारी के मानव सम्पदा में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक नया पासवर्ड पहुमच जाएगा जिसकी मदद से कर्मचारी वापस पोर्टल पर eHRMS Login पर क्लिक करते हुए अपनी ehrms id / मानव सम्पदा id डालते हुए नए पासवर्ड को पासवर्ड के स्थान पर डालते हुए Login कर पाएंगे।
मोबाइल नंबर पर प्राप्त पासवर्ड से लॉगिन करते ही पोर्टल के द्वारा कर्मचारी को नया और मनमाफिक पासवर्ड बनाने हेतु निर्देशित किया जाएगा जिसकी मदद से संबंधित कर्मचारी अपना मनमाफिक पासवर्ड बना सकता है।
नोट-ध्यान दे कि नया मनमाफिक पासवर्ड में कर्मचारी को कम से कम 1 Capital letter,1 small letter,1special letter (!,@,#,%,$,& आदि) एवं 1 नंबर रखना जरूरी होगा अन्यथा पासवर्ड नही बना पाएंगे।
FOLLOW US @
ALSO READ-
- कर्मचारी अपनी मानव सम्पदा ID/ eHRMS कोड / e-सर्विस बुक id / employee ID/Code कैसे पता करें।
- HOW TO SELF DOWNLOAD / VIEW E-SERVICEBOOK, (FULL PROCEDURE). अपनी e-सर्विस बुक ऑनलाइन स्वयं कैसे डाउनलोड / देखें।
- How to Apply for Online Leave in Ehrms/Manav Sampda (EHRMS / मानव सम्पदा पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन अवकाश (Online Leave).