आयकर विभागों ने करदाताओं को आगाह किया है कि उन्हें आयकर रिटर्न के फर्जी ई-मेल आ सकते हैं और वे इस झांसे में बिल्कुल नहीं आएं। इसके अलावा जीएसटी नेटवर्क ने भी करदाताओं से कहा है कि वे ‘ऑनलाइन फाइलिंग इंडिया डॉट इन नामक फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहें। इस वेबसाइट पर वे अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं और बैंक खातों से संबंधित जानकारी नहीं दें।
केंद्रीय परोक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक ट्वीट के माध्यम से करदाताओं से कहा है बताया है कि पिछले कुछ समय से वाट्सएप, ई-मेल और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से संदेश भेजे जा रहे हैं कि वे टैक्स रिफंड हासिल करने के लिए प्रक्रियाएं पूरी करें। लेकिन ये मैसेज कि करदाताओं को ‘जीएसटी डॉट सीबीआईसी या जीएसटी नेटवर्क जीओवी डॉट इन’ से भी टैक्स रिफंड की तरफ से नहीं भेजे जा रहे हैं। संबंधी ई-मेल भेजे जा सकते ।सम्बंधित ईमेल भी उसी ईमेल पर भेजे जा रहें हैं जो आयकर विभाग के पास पंजीकृत है
Please read guidelines by income tax department here https://incometaxindia.gov.in/Pages/report-phishing.aspx