Whats New
DA और DR 28 फीसदी होने पर कितना बढ़ेगा आपका वेतन

कोरोना संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश राजकीय कर्मियों एवं पेंशनरों के स्थगित किये गए डीए और डीआर को जारी करने के संबंध में वित्त विभाग ने आखिरकार आदेश 24 अगस्त 2021 को जारी कर दिया । इससे उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियो एवं पेंशनरों कों पिछले साल के कोविड काल से स्थगित महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत (डीआर) आखिरकार मिल जाएगा। 24 अगस्त 2021 को को इस संबंध में वित्त विभाग की अपर मुख्य सचिव एस० राधा चौहान ने शासनादेश भी जारी कर दिया था ।अब उत्तर प्रदेश सरकार के 28 लाख राजकीय कर्मचारियों और पेंशनरों को वेतन में हुई बढ़ोत्तरी का लाभ जल्दी ही होगा क्योंकि अगस्त माह का वेतन बढे हुए DA के साथ सितंबर में मिलेगा।

पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए कोरोना से जंग लड़ने की खातिर 24 अप्रैल 2020 को शासनादेश जारी कर पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर रोक लगा दी थी।

राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिये जाने वाले डीए और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है। अब राज्य सरकार के 16 लाख कर्मचारियों को 11 फीसदी अधिक डीए के साथ वेतन बढ़ जाएगा। उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी 18 महीने से वेतन और पेंशनर अपनी पेंशन बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से डीए का भुगतान हो रहा है।

बढ़ा हुआ DA और DR के शासनादेश को PDF में सेव या प्रिंट करने के लिए यहां क्लिक करें।

वेतन में आएगा अच्छा खासा बदलाव

17 फीसदी डीए में 11 फीसदी की वृद्धि से राज्य कर्मचारियों के वेतन और पेंशनरों की पेंशन में खासा इजाफा होगा। उदाहरण के तौर पर 50 हजार रुपये मूल वेतन पाने वाले कर्मचारी की तनख्वाह में 5500 रुपये और एक लाख मूल वेतन पाने वाले की पगार में 11 हजार रुपये तक का इजाफा होगा।

जानिए आपके वेतन में कितने का बदलाव आएगा।

नीचे दिए गए टेबल के अनुसार आप अपने मूल वेतन के अनुसार बढे हुए DA की राशि को जान सकते है।