Whats New

लखनऊ । उत्तर प्रदेश प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने संवर्ग के उन सभी चिकित्सकों जिनके खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है को 2019-20 की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में एक समान उत्कृष्ट देने की मांग की है । संघ की तरफ से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रांतीय चिकित्सक बढ़-चढ़कर कोरोना महामारी से लड़ाई में जुटे हुए हैं और इस कदम से संवर्ग का उत्साह बढ़ेगा और वह और भी मनोयोग से इस कोविड-19 महामारी की लड़ाई में जुटे रहेंगे। संघ के अध्यक्ष डॉक्टर सचिन वैश्य और महामंत्री डॉ अमित सिंह ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस काल में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दे रहे हैं इस आपदा के समय में भी चिकित्सकों की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट 2019-20 में उत्कृष्ट दिए जाने पर विचार करना न्यायोचित होगा।

SOURCE : Amar Ujala E-Paper https://epaper.amarujala.com/lucknow-city/20200507/04.html