Whats New
Vigilancecorruption

रिश्‍वतखोरी पर कसेगी नकेल,VIGILANCE तुरंत दर्ज करेगा मुकदमा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान ( विजिलेंस) ने प्रदेश में रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन की शुरूआत की । इस हेल्पलाइन का सीयूजी सहायता नंबर 9454401866 है। इस पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति भ्रष्टाचार के संबंध में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है ।

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (VIGILANCE) के निदेशक पी वी रामाशास्त्री ने बताया कि लोक सेवकों में रिश्वतखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शासन की मंशा के अनुरूप इस VIGILANCE हेल्पलाइन को एक नए स्वरूप में शुरू किया गया है। यदि किसी लोक सेवक द्वारा अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन में किसी प्रकार की रिश्वत की मांग की जा रही है तो पीड़ित व्यक्ति उस भ्रस्टाचार की शिकायत इस हेल्पलाइन में सीधे फोन करके दर्ज करा सकता है । विजिलेंस का मुख्यालय लखनऊ में गोमतीनगर स्थित विभूति खंड में है । इन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण परीक्षण कर संबंधित सरकारी सेवक के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दी जाने वाली सभी जिलों के भ्रष्टाचार से संबंधित जांच सतर्कता अधिष्ठान के द्वारा की जाती हैं। अभी तक भ्रस्टाचार से पीड़ित व्यक्ति का मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिस जिले में भ्रष्टाचार हुआ है वहीं के संबंधित थाने में जाकर मुकदमा पंजीकृत कराना होता था और उस जिले में जाना पड़ता था। इस नई विजिलेंस हेल्पलाइन स्थापित होने के पश्चात अब विवेचक को संबंधित जिले में जाकर मुकदमा दर्ज कराने की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

SOURCE:https://twitter.com/Uppolice/status/1275746193088196608?s=20