Whats New

UP Employment Department do Online Registration and Interviews for Jobs.

यदि आप बेरोजगार हैं या कोरोना संक्रमण काल में घर वापस आने पर आपकी नौकरी छूट गई है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश आपका पंजीकरण से लेकर चयन कराएगा। बेरोजगार युवक-युवतियों को पंजीकरण व नवीनीकरण करवाने के लिए जिला मुख्यालय तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए आप सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

पंजीयन के साथ आपका चयन भी ऑनलाइन घर बैठे हो जाएगा। लॉकडाउन के खत्म होते ही आप नौकरी ज्वॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही विभाग ने पुर्व में यूज रहे रोजगार मेलों से इतर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेवायोजन विभाग ने कंपनियों से ऑनलाइन चयन का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर कंपनियां मंथन कर रही हैं।

आवेदकों को अब इन झंझटों से छुटकारा मिल चुका है। अब उन्हें पंजीकरण व नवीनीकरण करने के लिए सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल करना होगा। मामूली प्रक्रिया अपनाने के बाद वह घर बैठे आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

लॉकडाउन के बीच यूपी व दूसरे प्रदेशों से करीब 15 हजार मजदूर अपने गांवों को लौटे हैं। शहरों में भी मजदूर लौटे हैं। इन मजदूरों के भविष्य के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है हालांकि औद्योगिक फर्मों में काम करने वालों की जरूरत होगी ही। ऐसे में लोग घर बैठे विभाग में पंजीकरण कराकर रोजगार की जानकारी ले सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें :

18 से 45 वर्ष तक के युवा बेरोजगार सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx पर सीधे अपना पंजीयन करा सकते हैं। आधारकार्ड और योग्यता के दस्तावेजों के साथ आप अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। एक बार पंजीयन होने पर तीन साल तक पंजीयन मान्य होगा।

 सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश

रजिस्टर्ड कंपनियों में ही होगा ऑनलाइन चयन : सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर पंजीकृत 242 कंपनियों की ओर से रिक्त पदों की संख्या भी ऑनलाइन नजर आएगी। आप अपनी योग्यता के अनुरूप नौकरी का चयन कर सकते हैं। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। कंपनियों की ओर से रोजगार मेले के बजाय आपका ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाएगा।

30 लाख के करीब पंजीकृत हैं प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या

राजधानी में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 78360 है। इसमें लॉकडाउन के दौरान करीब दो हजार से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। वहीं, पूरे प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 30 लाख के करीब हैं। ऐसे में पहले से पंजीकृत बेरोजगारों को भी नौकरी देने की चुनौती कम नहीं है। हालांकि, पंजीकृत बेरोजगारों में से करीब 20 से 50 फीसद तक कहीं न कहीं स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं।