Whats New

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी में भी अपने कर्मचारियों को वेतन, भत्ता, मानदेय व पेंशन का भुगतान नियमित तरीके से जारी रखने का फैसला किया है। हालांकि पहले से किसी भी तरह के बकाये के एरियर का भुगतान 30 जून के बाद ही किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव वित संजीव मित्तल ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश में विधायकों व मंत्रियों के वेतन से कटौती के फैसले के बाद कर्मचारियों के वेतन-भते में कटौती की अटकलें शुरू हो गई थीं कई मंत्रियों ने ऐसा सुझाव भी दिया था। लेकिन, सरकार ने अन्य खर्चों पर नियंत्रण की पहल करते हुए ‘कर्मचारियों के वेतन, भते व अन्य नियमित भुगतान जारी रखने का फैसला किया। अपर मुख्य सचिव वित ने बताया कि लॉकडाउन से प्रदेश के राजस्व में कमी आई है।


महामारी की रोकथाम व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मौजूदा परिस्थितियों में कैश मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।