Whats New

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर कुछ जिलों में अधिकारी जबरन वसूली कर रहे हैं। कई जिलों में जबरदस्ती अधिकारी पर कोरोना के नाम पर धन वसूली हेतु उत्पीड़न कर रहे हैं। परिषद के महामंत्री अतुल मिश्र ने शनिवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को भेजे पत्र में ऐसी कटौतियों पर तत्काल रोक लगाने
की मांग की है। मिश्र ने आरोप लगाया कि पूर्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर ने ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मियों का तीन दिन का वेतन कटवा लिया। सिंचाई विभाग में भी पहले एक दिन, फिर दो दिन का वेतन काट लिया गया। जालौन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों को एक दिन के वेतन के बराबर नकद राशि कार्यालयों में जमा करने के निर्देश दिए। रकम जमा न करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरा के अधीक्षक के निर्देश पर कई कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया। उन्होंने तनख्वाह रोकने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।