Whats New

सर्विस बुक की एक पंजिका विभाग में होती है। इसमें कर्मचारी की नौकरी के दौरान हुई कार्रवाई या मिली शाबाशी का पूरा विवरण होता है। सर्विस बुक किसी भी कर्मचारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है।सेवा पुस्तिका प्रत्येक कार्मिक का एक महत्वपूर्ण अभिलेख है इसमें कार्मिक का व्यक्तिगत विवरण, योग्यता, वेतन, सेवा सत्यापन , समय समय पर नियक्ति, पदस्थापन , पदोन्नति, एसीपी, ट्रांसफ़र पर कार्यग्रहण/कार्यमक्ति, CCA रूल्स के अनुसार विभागीय कार्यवाही ,जाच , निलंबन, बहाल,दंड,सेवा बर्खास्त,सेवा समाप्त आदि की एंट्री के साथ ही विभिन्न प्रकार के अवकाश जैसे PL /HPL / Commuted leave/ प्रसुति अवकाश/ पितृत्व अवकाश/ समर्पित अवकाश /CCL/अध्यनन अवकाश/निर्वेतन अवकाश/एवम अन्य मिलने वाले विशेष आ अवकाश का लेखा एवम इंद्राज सेवापुस्तिका में किया जाता है। प्रथम नियुक्ति से सेवानिवृति अथवा कार्मिक की डेथ होने तक का सम्पूर्ण इतिहास एवम विवरण इसमे संधारित होता है एवम पेशन कुलक भी इसके आधार पर तैयार किया जाता है एवम मूल सेवापुस्तिका भी कलक के साथ पेंशन प्रकरन के साथ अटेच करनी पड़ती है।